Crime

सरायकेला-खरसावां में अवैध शराब कारोबार पर पुलिस का शिकंजा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला-खरसावां जिले
स्थित चौंका थाना पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब की एक मिनी फैक्ट्री और अवैध शराब से लदे तीन पिकअप वैन (दो छोटा हाथी और एक बोलेरो) बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही, झारखंड सरकार के उत्पाद विभाग और ब्रांडेड शराब कंपनी के लेबल और 50 किलो डोडा भी बरामद हुए हैं।

जिले पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो और उनकी एसटीएफ टीम, जिसमें सतीश वर्णवाल, विपुल ओझा, शंकर तिवारी और अन्य सदस्य शामिल हैं, दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। चौक थाना क्षेत्र में एसटीएफ के सदस्यों सतीश वर्णवाल, विपुल ओझा और शंकर तिवारी के प्रयास से अवैध मादक द्रव्यों और नशे के कारोबार में लिप्त तत्वों में खलबली मची हुई है।

पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने पहले ही अवैध मादक द्रव्यों और नशे के कारोबारियों, अवैध बालू, स्क्रैप और अन्य अपराधों में संलिप्त लोगों पर लगाम कसने के लिए गठित पुलिस टीम को सक्रिय मोड पर रखा है। इसका परिणाम यह है कि चौक थाना क्षेत्र में अवैध शराब फैक्ट्री और तीन अवैध शराब से लदे पिकअप वैन के साथ 500 किलो डोडा बरामद किया गया है।

Related Posts