Financial

बैंक ऑफ इंडिया गुवा में नए शाखा प्रबंधक निलेश कुमार ने कार्यभार संभाला पूर्व शाखा प्रबंधक दीपक कु गुप्ता का, स्थानांतरण बीओआई गुवा से हजारीबाग बैंक ऑफ इंडिया शाखा में हुआ

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में निलेश कुमार ने बैंक ऑफ इंडिया गुवा में नए शाखा प्रबंधक के रूप में कार्यभार संभाला है।  उन्होंने बैंक के कार्य के कुशलतापूर्वक कार्य करने के लिए सभी कर्मचारियों की एकता और एकजुटता बनाए रखने का आश्वासन दिया और कहा कि बैंक उपभोक्ताओं की सेवा में कोई कमी नहीं करेगा।  भविष्य में निरंतर प्रयास एवं परिश्रम से इस बैंक को एक अत्यंत आधुनिक उत्कृष्ट श्रेणी की सेवा देने वाले बैंक बनाने का प्रयास किया जायेगा।  नए शाखा प्रबंधक निलेश कुमार लिपिक के पद से सेवा कार्य प्रारंभ कर अपनी मेहनत व कठिन परिश्रम से निरंतर बेहतर सेवा विभिन बैक आँफ इंडिया शाखाओं में देते हुए बैक का गौरव बढ़ाया है। अन्ततः शाखा प्रबंधक के रूप में पदोन्नति पाई है। वे बोकारो जिला के भेंडरा सें स्थानांतरित हो गुवा में पद भार ग्रहण किए है। पूर्व में पारसनाथ तेलो व अन्य कई स्थानों में बेहतर सेवा दे चुके है। पूर्व शाखा प्रबंधक दीपक कु गुप्ता का स्थानांतरण बीओआई गुवा से हजारीबाग बैंक ऑफ इंडिया शाखा में हो गया है।

Related Posts