Crime

चाईबासा: बस और बाइक की भीषण टक्कर में दो युवकों की मौत*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले जामडीह कोचड़ा के बीच एक अज्ञात बस और बाइक के बीच हुई भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार दोनों युवकों की पहचान सुभम कुमार गुप्ता और रौशन गोप के रूप में हुई है। मृतकों के पास से मिले पहचान पत्रों के अनुसार, वे चाईबासा निमडिह के निवासी थे।

इधर, टोंटो थाना को सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार बताया जा रहा है कि जगन्नाथपुर होते हुए चाईबासा की ओर जा रही लक्ष्मी बस के साथ बाइक की टक्कर हुई थी। बताया गया कि बाइक सवार दोनों युवक चाईबासा से जगन्नाथपुर की ओर आ रहे थे और उनकी बाइक तेज रफ्तार में थी।

पॉकेट से मिले आईडी कार्ड और लाइसेंस से पता चला कि दोनों युवक जिओ टावर में कार्यरत थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे ने स्थानीय समुदाय को सदमे में डाल दिया है और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Posts