झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लैंड स्कैम केस में मिली जमानत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:लैंड स्कैम केस के आरोपी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। शुक्रवार को हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन को जमानत दे दी, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली है।
इससे पहले गुरुवार (13 जून) की सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और बचाव पक्ष की ओर से बहस पूरी कर ली गई थी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय की कोर्ट में सुनवाई हुई।
हेमंत सोरेन को लैंड स्कैम के मामले में 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस केस में अफसर अली, जेएमएम नेता अंतू तिर्की, प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह और इरशाद समेत अन्य 22 लोगों की भी गिरफ्तारी हो चुकी है।
यह मामला झारखंड के राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। हेमंत सोरेन की जमानत मिलने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है, जबकि विपक्षी दलों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मामले की जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं।