जमशेदपुर वकीलों की चिंता: सदस्यता के लिए शुल्क की मांग में कमी की गुहार*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर शहर के अधिवक्ताओं ने शनिवार को झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सचिव से मिलकर बातचीत की। इस मुलाकात में उन्होंने बताया कि जमशेदपुर बार एसोसिएशन की सदस्यता के लिए मांगी जाने वाली ₹20,000 की शुल्क को ₹5,000 करने की मांग की है। वकीलों ने यह बताया कि इस वजह से नए और आर्थिक रूप से कमजोर वकील सदस्यता नहीं ले पा रहे हैं, जिसकी वजह से स्टाइपेंड के लिए भी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। इस मुद्दे पर सचिव से मिलने वाले वकीलों में अमर तिवारी, आदित्य पांडेय, सुदीप चौधरी, मंटू कुमार, अशोक कुमार जैसे अन्य वकील शामिल थे।