टेंडर कमीशन घोटाला: नौ आरोपितों की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ी*

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, संजीव लाल, जहांगीर आलम, ग्रामीण कार्य विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम, उनका भतीजा आलोक रंजन, हरीश यादव, नीरज मित्तल, रामप्रकाश भाटिया और तारा चंद को धन-शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में बढ़ा दी गई है। इन आरोपितों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई थी, जो शनिवार को हुई थी। अगली पेशी की तारीख निर्धारित करते हुए न्यायिक अधिकारी ने 12 जुलाई को फिर से बुलाया है।