ट्रक ऑनर एसोसिएशन की अनिश्चित कालीन हड़ताल चौथे दिन भी हुआ
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:लोहरदगा में झारखण्ड ट्रक ऑनर एसोसिएशन के संरक्षक सह पूर्व राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू जी के आह्वान पर सभी माइंसो मैं चलने वाले लगभग 1500 ट्रक दिनाँक 25-6-24 से 28-6-24 आज चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे, इसके समर्थन हेतु झारखंड पठारी चंदवा ट्रक ओनर एसोसिएशन, लोहरदगा गूमला ट्रक ओनर एसोसिएशन ,झारखंड ट्रक ओनर एसोसिएशन बिमरला के संयुक्त आंदोलन में भी आँनर बक्शी डीपा में अस्थाई कार्यालय में दिन-रात जुटे रहे, वहीं दूसरी ओर झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमानत अंसारी ने आकर अपना समर्थन दिया और कहा कि आप लोगों की मांगे जायज हैं हम आपके साथ हैं. ट्रक आँनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दूरभाष पर संरक्षक धीरज प्रसाद साहू से बात की ,श्री साहू ने कहा कि आंदोलन को अब और तेज किया जाएगा. कार्यालय में मुख्य रूप से लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ,झारखंड पठारी चंदवा बॉक्साइट ट्रक आँनर एसोसिएशन के सचिव मुद्रिका यादव विनोद सिंह तबरेज आलम मोहम्मद बबलू इनामुल अंसारी पंकज सिंह समसुल अंसारी रहमत अंसारी शंकर प्रजापति दीपक साहू ब्रज सिंह अभय सिंह राजेश शर्मा शोएब अख्तर संतोष साहू राजेंद्र प्रसाद मोती सिंह जीतू सिंह महेंद्र साहू मोहम्मद सुल्तान, अंसार अहमद, संजय अग्रवाल राजमोहन साहू बैजनाथ साहू ताहज अंसारी समीर अंसारी तारकेश्वर महतो सुमित विश्वकर्मा रशीद अंसारी साजिद खान मोहम्मद ताजुद्दीन अंसारी ,गुलशेर हुसैन बबलू, मुख्तार अंसारी ,शोएब अख्तर सहित सैकड़ो आँनर उपस्थित थे|