भारत T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच जीत कर इतिहास रचा, विराट कोहली ने किया संन्यास का ऐलान, फैन्स को तगड़ा झटका

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने शनिवार (29 जून) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब जीत लिया है। इस जीत के बाद विराट कोहली ने फैन्स को एक झटका दिया है।कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है।उन्होंने कहा कि यह उनका आखिरी टी20 मुकाबला है।
फाइनल जीतने के बाद कोहली ने कहा, ‘यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था, यह वही था जो हम हासिल करना चाहते थे।एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है, बस मौका था, अब या कभी नहीं जैसी स्थिति।यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 मैच था।हम उस कप को उठाना चाहते थे।
कोहली ने कहा, ‘हां, मैंने जीता है, यह एक खुला रहस्य था।ऐसा कुछ नहीं था जिसे मैं हारने पर भी घोषित नहीं करने वाला था। अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने का समय आ गया है।हमारे लिए आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का इंतजार लंबा रहा है।आप रोहित जैसे किसी खिलाड़ी को देखें, उसने 9 टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं और यह मेरा छठा है।वह इसका हकदार हैं।’
कोहली की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
कुल टी20 मुकाबले: 125
रन बनाए: 4188
औसत: 48.69
स्ट्राइक रेट: 137.04
शतक: 1
फिफ्टी: 38
छक्के: 124
चौके: 369
फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए।एक समय भारतीय टीम ने 34 रनों पर 3 विकेट गंवाए थे।तब विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और 5वें नंबर पर बैटिंग करने आए अक्षर पटेल के साथ 72 रनों की पार्टनरशिप की।इसके बाद कोहली ने 48 गेंदों पर फिफ्टी जमाई। यह इस वर्ल्ड कप में उनकी पहली फिफ्टी रही। कोहली ने 59 गेंदों पर कुल 76 रन बनाए।जबकि अक्षर 31 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए।आखिर में शिवम दुबे ने 16 गेंदों पर 27 रन बनाए।दूसरी ओर अफ्रीका के लिए स्पिनर केशव महाराज और पेसर एनरिक नॉर्किया ने 2-2 विकेट झटके. जबकि मार्को जानसेन और कगिसो रबाडा ने 1-1 विकेट लिया।
177 रनों के टारगेट के जवाब में अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी और खिताब गंवा दिया।हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंदों पर 52 रन बनाए, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके।डिकॉक ने 39 और स्टब्स ने 31 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजी में हार्दिक पंड्या ने 20 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। जबकि पेसर अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को 2-2 सफलताएं मिलीं।स्पिनर अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।