Regional

सेवानिवृत्त 6 सेलकर्मियों को सेल प्रबंधन ने दी विदाई        

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल की किरीबुरु लौह अयस्क खदान के छह सेलकर्मी सेवानिवृत्त हो गये हैं। सभी सेवानिवृत्त सेलकर्मियों को किरीबुरु के महाप्रबंधक सुदीप दास के नेतृत्व में हिल्टॉप स्थित एचआरडीसी सेंटर में समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों में प्रकाश खत्री, बेनुधर आपट, मारकंडा मुंडा, पद्मलोचन देहुरी, पूर्ण चन्द्र करुवा एवं मधुसूदन दास शामिल थे।

महाप्रबंधक सुदीप दास ने सेवानिवृत्त सेलकर्मियों के स्वस्थ, सुखमय जीवन और लंबी आयु की कामना करते हुये सेल का प्रोटोकोल के तहत प्रशस्ति पत्र, डिनर सेट आदि उपहार प्रदान किया।

इस दौरान सहायक महाप्रबंधक रमेश सिन्हा, प्रवीण कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक रोहित टोप्पो, विजय गुप्ता आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Related Posts