Sports

Watch Video: सदियों याद रखा जाएगा…सूर्यकुमार आपने कमाल कर दिया, कैच लेकर पलट दिया मैच, वीडियो वायरल*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

नई दिल्ली:भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में इस खिताब को अपने नाम किया। भारत 2007 के बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल हुआ। 2011 के बाद किसी वर्ल्ड कप को उठाने का मौका मिला। पिछली बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जीतने में सफलता मिली थी। उसके बाद 2013 में भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीता था। 11 सालों से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार था। उसे आज टीम इंडिया ने समाप्त कर दिया।इस जीत में सूर्यकुमार यादव की भूमिका काफी अहम रही।

सूर्या ने बल्ले से कुछ खास नहीं किया, लेकिन आखिरी ओवर में एक यादगार कैच लेकर मैच को पलट दिया। साउथ अफ्रीका को 6 गेंद पर 16 रन बनाने थे।स्ट्राइक पर विस्फोटक डेविड मिलर था।उन्होंने हार्दिक पांड्या को सामने की ओर खेला।ऐसा लगा कि गेंद बाउंड्री के बाहर चली जाएगी, लेकिन सूर्या बीच में आ गए। उन्होंने दो प्रयासों में इस कैच को पूरा किया।

कपिल देव, श्रीसंत के बाद सूर्यकुमार

 

सूर्या के कैच ने मिलर का कैच लेकर मैच ही पलट दिया।उनके इस कैच को 1983 वर्ल्ड कप फाइनल में कपिल देव और 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीसंत के कैच की तरह याद रखा जाएगा। कपिल देव ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स और श्रीसंत ने पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक का कैच लिया था।सूर्या के इसी कैच ने भारत की वापसी मैच में करा दी और टीम इंडिया चैंपियन बन गई।

Related Posts