Regional

जमशेदपुर: बागबेड़ा के हरहरगुट्टू में राजा तालाब की सभी मछलियां मरी, दुर्गंध से बस्ती के लोग परेशान*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के बागबेड़ा के हरहरगुट्टू स्थित राजा तालाब की सभी मछलियां पिछले दो दिनों से मरी हुई पाई गई हैं, जिससे बस्ती के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। तालाब से आ रही दुर्गंध की शिकायत पर सोमवार को एसडीओ पारुल सिंह जांच के लिए पहुंची। उन्होंने मछलियों की स्थिति का निरीक्षण किया और वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई। स्थानीय लोगों से भी बातचीत की गई।

*रविवार से आ रही थी दुर्गंध*

तालाब से रविवार की सुबह से ही मरी मछलियों की दुर्गंध आने लगी थी। तालाब के बगल में स्थित अभ्युदय स्कूल में पढ़ाई करना मुश्किल हो गया था। परेशान लोगों ने आखिरकार इसकी सूचना डीसी को दी।

*गंदे पानी का बहाव हो सकता है वजह*

हरहरगुट्टू के कई अपार्टमेंट का गंदा पानी राजा तालाब में गिरता है। लोगों को संदेह है कि इस गंदे पानी में कोई जहरीला पदार्थ मिलाया गया होगा, जिससे मछलियां मर गईं। अब पूरा मामला जांच का विषय बन गया है।

*मत्स्य विभाग का निरीक्षण*

मछलियों के मरने की जानकारी पाकर जिला मत्स्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने वीडियो और फोटोग्राफी करवाई। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Related Posts