Regional

शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया 16 कराटेकारो को ब्लैक बेल्ट एवम 2 को ब्लैक बेल्ट 4th डान

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में श्री अरबिंदो सोसाइटी कराटे सेन्टर,देवी मंडप रोड,रातु रोड, रांची में ब्लैक बेल्ट ग्रेडेशन टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमे 16 कराटेकारो ने ब्लैक बेल्ट एवम दो करातेकरो ने 4th डान प्राप्त करने में सफल हुए। ब्लैक बेल्ट ग्रेडेशन शोकफ मुख्य प्रशिक्षक एवम् मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर हांसी मानस सिन्हा(ब्लैक बेल्ट 8वी डान) द्वारा लिया गया। इस मौके पर शोकफ के टेक्निकल डायरेक्टर कोसी नरेन्द्र सिन्हा एवम् शिहान रंजीत मेहता उपस्थित थे।
ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वाले कराटेकार इस प्रकार है
अरिदमन अवनिंद्र, अरिहंत अवनिंद्र,लावण्या अत्रि, अपर्णा मेहता, अदिति किरण, रश्मि कच्छप , पुजा तिर्की, सुमन एक्का , वैभव कुमार, आयुष कुमार, आदर्श कुमार, पावनी दाधीच,रौशनी पांडे, अर्चित कुमार, अभिराज कुमार, शशांक कुशवाहा सामिल है।

ब्लैक बेल्ट 4th दान प्राप्त करने वाले इस प्रकार है
संजय मिश्रा एवम् जोगेंदर गंजू है।
ग्रेडेशन में उत्तरीण कराटेकरो को हांसी मानस सिन्हा ,अरबिंदो सोसाइटी हेसल ब्रांच के सचिव श्री रमेश भाई,कोसी नरेन्द्र सिन्हा एवम् शिहान रंजीत मेहता द्वारा प्रमाण पत्र एवम् मोमेंटो प्रदान किया गया।

कराटेकारो को उनके बेल्ट प्रमोशन पर शोकफ कि ओर शिहान शशि पांडे,प्रदीप हंसदा, राशी सिन्हा, संजय सोनकर, सुमित कुमार, दुर्गा प्रसाद,बबलू कुमार,नंदकिशोर महतो , अमर वर्मा, सुनील मेहता,परमानन्द गुप्ता एवम् अन्य सदस्यों ने बधाई दी ।

Related Posts