जमशेदपुर में वरिष्ठ नागरिकों की संस्था ने उपायुक्त से की मांग,पार्क और कब्जा मुक्त हो बाजार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में वरिष्ठ नागरिकों की संस्था सीनियर सिटीजन परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिले के उपायुक्त से मिलकर एक पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा है।
मांग पत्र के माध्यम से इन्होंने बताया कि साजिश के तहत जिला प्रशासन द्वारा उनके घूमने-फिरने और बैठक करने के स्थल पर कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने कदमा बाजार के ए.बी.सी.डी ब्लॉक के सामने स्थित मैदान का निरीक्षण करते हुए उन्हें कब्जा मुक्त कराकर वरिष्ठ नागरिक पार्क के रूप में विकसित किया जाए और नियमित निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बाजार में अधिकतर दुकानों के सामने फुटपाथों, खाली जगहों, दो दुकानों के बीच छोड़ी हुई गली का निरंतर कब्जा किया जा रहा है, जिससे आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने रास्तों का निरीक्षण कर कब्जामुक्त कराने की मांग की है।
बाजार के पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराते हुए घटा हुए शुल्क के साथ परिवर्तित स्थल के रूप में परिवर्तित कराए जाने की मांग की है।