Regional

जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने डीएवी गुवा का आकस्मिक निरीक्षण किया, पुष्प गुच्छ के साथ शाल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित डीएवी संस्था की पहचानना नामी ग्रामी शिक्षण संस्थानों में से एक है -अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन विद्यालय बेहतर शिक्षा के साथ-साथ अच्छे परिणाम देने के लिए सदैव अवसर रहा है -प्राचार्या उषा राय

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पश्चिम सिंहभूम जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालय में बच्चों को मिलने वाले सुविधाओं के संदर्भ में स्कूल की प्राचार्या उषा राय से जानकारी ली ।


जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सूरेन ने कहा कि डीएवी संस्था की पहचानना नामी ग्रामी शिक्षण संस्थानों में से एक है ।डीएवी संस्था उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान होने के साथ-साथ बच्चों के चरित्र एवं संस्कार के निर्माण में अहम भूमिका रखती है । इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या उषा राय ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर व शाल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया ।

साथ ही आम के पौधे को सम्मान स्वरूप पर्यावरण रक्षा के प्रतीक स्वरूप उपहार दिया। जिला परिषद लक्ष्मी सुरेन ने बच्चों के हित में स्कूल के विकास एवं सुविधाओं के विस्तार का अश्वासन दिया ।इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के सुविधाओं के तहत विद्यालय के प्रयोगशाला, पुस्तकालय के साथ-साथ अन्य कक्षाओं में उपलब्ध सुविधाओं का मुआयना की। साथ ही कहा कि डीएवी गुवा को एक मॉडल स्कूल की तरह विकसित किया जाना चाहिए ।मौके पर स्कूल की प्राचार्य उषा राय ने बताया कि विद्यालय बेहतर शिक्षा के साथ-साथ अच्छे परिणाम देने के लिए सदैव अवसर रहा है ।विद्यालय के बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में स्कूल की पहचान देश एवं विदेश में बना रहे हैं ।आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के बावजूद भी उत्कृष्ट शिक्षा देने में अग्रसर रहा है ।मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के वृन्दा गोप एवं रिमू बहादुर के नेतृत्व में गुवा के स्थानीय सेल सेवा निवृत कई कर्मी उपस्थित थे। निरिक्षण कार्यक्रम की अगुवाई वरीय इतिहास शिक्षिक पीके आचार्या एवं भौतिकी विज्ञान शिक्षक एस के पाण्डेय खास तौर से करते हुए देखे गए । कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षिका रंजना प्रसाद एवं पुष्पांजलि नायक का अग्रणी योगदान रहा ।

Related Posts