पत्नी की हत्या के आरोप में रामचंद्र सबर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित गुड़ाबांदा थाना केस संख्या 15/24 के अभियुक्त रामचंद्र सबर को थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने हिरासत में लेकर मंगलवार को जेल भेज दिया। रामचंद्र सबर पर अपनी पत्नी की हत्या कर जंगल में शव फेंक देने का आरोप है।
विगत 16 जून को माकड़ी टोला धातकीडीह निवासी निमकी सबर का शव माकड़ी के सखुआ जंगल से बरामद किया गया था। घटना के संबंध में थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या की बात स्वीकार कर ली है।
आरोपी रामचंद्र सबर ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी निमकी सबर अपने पेंशन राशि को उसे नहीं देती थी। घटना के दिन दोनों बैंक गए थे। लौटते समय दोनों ने मिलकर हड़िया पिया। रास्ते में दोनों में झगड़ा हो गया। आरोपी ने बताया कि गुस्से में उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। शव में चोट के निशान भी मिले थे।
पुलिस ने मामले की गहराई से जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।