Regional

प्रकृति चिकित्सा मिट्टी स्नान के साथ यॉगिंग जॉगिंग सूर्य नमस्कार पतंजलि समिति द्वारा कराया गया विश्व की सबसे पुरानी चिकत्सा पद्धति मिट्टी स्नान है : संजय मधुर

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:लोहरदगा में तक भक्सो के कोयल नदी तट पर योग कक्षा का आयोजन पतंजलि योग समिति द्वारा कराया गया | योग कक्षा मे योगिंग जॉगिंग सूर्य नमस्कार आसन प्राणायाम किया गया साथ ही प्राचीन ऋषि मुनियों द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा मिट्टी स्नान किया गया एवं हाथों का कुप्प्रेशर करने के लिए तालिया बजाते हुए भजन का आयोजन किया गया तत्पश्चात महादेव मंदिर में सभी योग साधकों द्वारा पूजा अर्चना की गई उसके बाद चूड़ा दही और गुड़ के साथ-साथ मौसमी फल आम का जलपान का आयोजन किया गया


योग कक्षा एवं प्राकृतिक चिकित्सा का आयोजन पतंजलि स्वदेशी वितरक एवं आरोग्य केंद्र ब्लॉक मोड़ लोहरदगा के द्वारा किया गया जिसके मुख्य संचालक संजय कुमार माधुर ने कहा की भारत ही नहीं विश्व की सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति मिट्टी स्नान है जिससे विभिन्न रोगों से मुक्ति प्राप्त होती है उनके साथ सहयोग शिक्षक अजय कुमार ,पतंजलि योग समिति के उपाध्यक्ष वासुदेव महतो ,गार्जियन स्वरूप दुखहरण साहू ,शंभू शर्मा नवीन पाठक ,हीरा साहू, राजेंद्र सोनी, उपेंद्र प्रसाद साहू ,बजरंग दल से प्रदीप कुमार साहू, शिबू कुमार साहू ,दिनेश कुमार ,श्याम कुमार सिंह हरि ओम प्रजापति ,सुभाष चंद्र महतो, रामलाल के साथ-साथ अनेक लोगों ने योग कक्षा एवं प्राकृतिक चिकित्सा मिट्टी स्नान का लाभ प्राप्त किया |

Related Posts