राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का कड़ा रिएक्शन
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राहुल गांधी के संसद में किए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
पासवान ने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदू धर्म और भावनाओं का अपमान किया है, जो बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भगवान शिव की तस्वीर लहराकर और कागज रखकर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है, जिसे किसी भी हिंदू नहीं सह सकता।
पासवान ने कहा, “मैं हिंदू धर्म में आस्था रखता हूं मैं भी महादेव का भक्त हूं ऐसे में कल उनका जिस तरीके का आचरण था, भगवान की तस्वीर लहराना और टैबल के ऊपर कागज रख देना। इस बात को कोई बर्दाश्त नहीं कर सकता। जिस तरीके से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया और कहा कि हिंदू हिंसा फैलाती है तो ये कताई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
पासवान ने कहा कि “जो लोग सनातन को एक बीमारी बताने का काम करते हैं तो ये लोग उसी सोच से प्रभावित है और उसी सोच को पटल पर रखते हैं। जिसको देश बड़ी आबादी अस्वीकार करती है।”