रेलवे ठेकेदार को अपराधियों ने गोली मारकर किया घायल

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रामगढ़ जिला के बरकाकाना ओपी क्षेत्र अंतर्गत कडरू गांव में रेलवे ट्रैक में काम करा रहे ठेकेदार को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया है।घायल संवेदक ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया गया कि सुबह लगभग 9:30 बजे के आसपास बरककाना के हेहल सुरग के करीब बरकाकाना से रांची की ओर जाने वाले रेलवे ट्रैक पर काम हो रहा था।जहां 20 से 25 मजदूर काम कर रहे थे।
इसी दौरान चार लोग हथियार से लैस होकर रेलवे साइड में पहुंचकर।वहां मौजुद मजदूर और मेरे भाई के साथ मारपीट करने लगे।इसी बीच मजदूरों से बात करने के लिए जब मैने फोन किया तो मजदूरों ने उसका जवाब नहीं दिया।तब मैं साइड पर पहुंचा। जहां हथियार से लैस लोगों द्वारा मेरे भाई के साथ मारपीट किया जा रहा था।
वहीं जब मैने विराध किया तो मेरे ऊपर भी बंदूक तान दिया गया और पीछे खड़े युवक ने गोली चला दी।जिससे मेरे कमर में गोली लग गई। घटना की जानकारी मिलने पर बरकाकाना ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को रांची रोड वृंदावन हॉस्पिटल में एडमिट किया गया।वहीं पुलिस जांच कर रही है।