Crime

रामगढ़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला खरसावां जिला स्थित चांडिल थाना अंतर्गत रामगढ़ के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर स्कूटी सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्कूटी (संख्या जेएच 01इक्यू-4705) पर सवार दो युवक जमशेदपुर की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान रामगढ़ के समीप वे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। मृतक की पहचान पीयूष पाल के रूप में हुई है, जो रामगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। घायल युवक के संबंध में अभी जानकारी हासिल नहीं हो सकी है।

घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Posts