बैंक कर्मचारी की स्कूटी हुई चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर, भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा चोर पकड़े नहीं गए तो करेंगे आंदोलन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के मानगो चेक पोस्ट के पास रहने वाले रोहित रंगारी जो उलीडीह थाना के ठीक सामने पंजाब नेशनल बैंक मानगो ब्रांच में सीनियर असिस्टेंट के पद में कार्यरत है ।वें प्रतिदिन की तरह आज भी स्कूटी से ड्यूटी करने पंजाब नेशनल बैंक गए थे।जब ड्यूटी कर शाम को घर जाने के लिये बैंक से बाहर निकले ,तो उनकी स्कूटी गायब थी ।बैंक के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो देखा कि 4:30 pm बजे एक लड़का उनकी स्कूटी मिनटों में लेकर फरार हो गया । स्कूटी चोरी की घटना की जानकारी रोहित ने भाजपा नेता विकास सिंह को दिया।
मामले की जानकारी मिलते ही विकास सिंह ने जिला प्रशासन को मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मानगो ही नहीं पूरे शहर का सबसे व्यस्ततम सड़क डिमना मुख्य सड़क में संध्या 4:30 pm बजे वह भी उलीडीह थाने के ठीक सामने से बिना नकाब पहने अपराधी मिनट में स्कूटी का ताला तोड़ स्कूटी लेकर फरार हो जा रहे हैं। जो सीधे-सीधे सीसीटीवी कैमरा में देखा जा सकता हैं। यह आश्चर्यचकित करने वाला मामला नहीं तो और क्या ? विकास सिंह ने कहा कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब वह सीधे प्रशासन को चुनौती देने का काम कर रहे हैं ।मानगो में चोरी की घटना में अगर रोक नहीं लगी तो चोरी के खिलाफ मशाल जलाकर क्रांति का उलगुलान किया जाएगा ।