डीएवी गुवा में सुपरवाइजरी हेड सेवानिवृत शिक्षक दुशासन जेना को सम्मानित किया गया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा प्राचार्या उषा राय की अध्यक्षता में उनके प्राचार्य कक्ष में डीएवी चिड़िया से सेवा निवृत हुए,
वरीय शिक्षक सह सुपरवाइजरी हेड शिक्षक दुशासन जेना को सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर उन्हे उपहार स्वरूप स्नेह के रूप में उन्हें फलदार पौधा प्रदान किया गया ।
साथ ही साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । विगत 33 वर्षों से सेवानिवृत शिक्षक दुशासन जेना डीएवी चिड़िया में बतौर वरीय शिक्षक के रूप में सेवारत थे ।
3 वर्षों तक वे डीएवी चिरिया के प्रभारी प्राचार्य के रूप में भी अपनी बेहतर सेवा दे चुके हैं ।उनके सराहनीय प्रयास एवं उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए डीएवी गुवा के प्राचार्या उषा राय ने उन्हें सम्मानित करते हुए कि कहा उनकी अमिट छाप सदैव डीएवी में बनी रहेगी एवं शिक्षा प्राप्त बच्चे सदैव उसके उनके कृतज्ञ रहेंगे।
इस अवसर पर डीएवी चिड़िया के प्राचार्य एस के झा के साथ-साथ डीएवी गुवा के शिक्षक पी के आचार्या,
राजवीर सिंह एवं आशुतोष शास्त्री खासतौर से उपस्थित देखे गए