Education

श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान समारोह*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में वर्ष 2023-24 माध्यमिक एवं +2 (इंटर माध्यमिक) बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष सुखदेव महतो, अकादमिक निदेशक दिलीप कुमार महतो, प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य अनिता महतो, समस्त शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।

मेधावी छात्रों एवं अभिभावकों का स्वागत नृत्य एवं संगीत से किया गया। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रबन्धक, प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन, विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण एवं अनुशासन को दिया। माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में पूर्वी सिंहभूम जिले में पांचवां स्थान श्रेयसी ढल ने प्राप्त किया और विद्यालय के अन्य श्रेष्ठ छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया एवं प्रमाण पत्र दिए गए। अभिभावकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के अकादमिक निदेशक ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्साहवर्धक रहा और छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि छात्र इसी तरह का प्रदर्शन दोहराएंगे। अंत में प्रधानाचार्य ने आभार व्यक्त करते हुए अभिभावकों को उनके बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Posts