आदित्यपुर नगर निगम के नए प्रशासक रवि प्रकाश ने संभाला प्रभार, जल संकट और कचरे की समस्या को दी प्राथमिकता
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर नगर निगम के नए प्रशासक रवि प्रकाश ने बुधवार को बीती शाम प्रभार ले लिया है। प्रभार लेने के उपरांत उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि आदित्यपुर में जल संकट विकराल है, साथ ही यत्र-तत्र कचरों का अंबार है। इन दोनों समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
रवि प्रकाश ने गुरुवार को सभी नगर प्रबंधकों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति बनाने की बात कही है। उन्होंने बताया कि जल संकट से निपटने के लिए टैंकरों की संख्या बढ़ाई जाएगी और पानी की कमी होने पर जुस्को से पानी लिया जाएगा। इसके अलावा, वे एक राशि तय कर जल संकट से जूझ रहे अपार्टमेंट्स को भी पानी उपलब्ध कराएंगे।
उन्होंने कहा कि जलापूर्ति योजना के कार्यों की समीक्षा कर वे उसमें गति प्रदान करेंगे ताकि जल्द से जल्द लोगों को पाइपलाइन के माध्यम से पानी मिल सके। अपनी दूसरी प्राथमिकता में उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत बन रहे मकानों को शीघ्र लाभुकों को सौंपने की बात कही है।