Regional

आदिवासी सत्य प्रकृति सरना धर्म प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन  अपना धर्म की इज्जत के साथ दूसरे धर्म का इज्जत करना ही संस्कार है : चितरंजन उरांव (धर्मगुरु )

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: लोहरदगा जिला के भंडरा थाना क्षेत्र के ग्राम गड़रपो डूमर टोली, में करम पेड़ से मिला करम उपवास तोडाई के सुअवसर पर आदिवासी सत्य प्रकृति सरना धर्म प्रार्थना सभा का भव्य आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि पड़हा सरकार जगरे उरांव साथ धर्मेशीन सरना एडपा मुडमा चौक, हापामुनी, बेटहट की टीम सामिल हुए। इस आयोजन का शुरुवात पाहन लालू उरांव के द्वारा सरना माँ के पूजा से हुआ । साथ धर्म गुरु चितरंजन उरांव के द्वारा संदेश,- हर मनुष्य को स्वयं की धर्म को बहुत इज़्जत करना चाहिए साथ सभी धर्मों का भी सम्मान करना चाहिए। स्वयं का धर्म प्रकृति सरना धर्म है। इसी लिए हर मनुष्य को प्रकृति पूजा के साथ, प्रकृति के स्वभाव मे रहना चाहिए। साथ साथ हर बच्चों को पढाई के साथ साथ सरना मां का प्रार्थना में हमेशा ध्यान रखना चाहिए।

और पढाई, प्रार्थना के साथ कठीन मेहनत पर ध्यान रखना चाहिए। यही सफलता का राज है। साथ साथ आपसी प्रेम पर ध्यान देना चाहिए। 21दिन का करम उपवास था रंथु उरांव साथ धर्म पत्नी चिंता उरांव का।

इस आयोजन मे धर्म गुरु चितरंजन उरांव, पिंकी उरांव, मंजू उरांव, बुदीया उरांव, परमिला उरांव, पाहन लालू उरांव, राम प्रसाद उरांव, सुनीता उरांव, बिनीता उरांव, मिला उरांव, राजमुनी उरांव, बिरासमूनी उरांव, नारायण उरांव, आदेश उरांव, अंजिता उरांव, सोरिया उरांव, लसानिया उरांव सहित कई लोग उपस्थित हुए।

Related Posts