Entertainment

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम, बॉलीवुड के तमाम बड़े कलाकारों के साथ किया था काम

न्यूज़ लहर संवाददाता
महाराष्ट्र : हिंदी और बंगाली दोनों फिल्मों में अपनी प्रतिष्ठित भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली प्रसिद्ध अभिनेत्री का निधन हो गया है। इस एक्ट्रेस को बॉलीवुड की वैम्प भी कहा जाता था। भले ही फिल्मों में काम इनके वैम्प वाले थे, लेकिन इनकी खूबसूरती के सामने बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस भी फीकी पड़ती थीं। मगर दुख इस बात का है कि अब वो हमारे बीच नहीं रहीं। उन्होंने बॉलीवुड के तमाम बड़े कलाकारों के साथ काम किया था। अब बॉलीवुड में उनके निधन से मातम पसर गया है।
बता दें, दिग्गज एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास ने 100 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली है। इस साल फरवरी में ही एक्ट्रेस ने अपना 100वां जन्मदिन मनाया था। वहीं, ये जन्मदिन उनका आखिरी जन्मदिन बन गया। अब बताया जा रहा है कि उम्र संबंधी समस्याओं के कारण एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास ने बुधवार को अपने नासिक वाले घर में दम तोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार भी हो चुका है। ईसाई रीति-रिवाजों के साथ एक्ट्रेस को इस दुनिया से विदा किया गया है।
बता दें, स्मृति बिस्वास न सिर्फ हिंदी फिल्मों में बल्कि मराठी और बंगाली फिल्मों में भी अपनी पहचान बना चुकी थीं। कई साल तक इंडस्ट्री में रूल करने के बाद अपनी मौत से पहले एक्ट्रेस नासिक में एक रूम और किचन वाले फ्लैट पर किराए पर रह रही थीं। स्मृति बिस्वास 1940 और 50 के दशक की सबसे खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार थीं। वो या तो फिल्मों में वैम्प या फिर सेकंड लीड एक्ट्रेस बन दर्शकों का दिल जीत लेती थीं।

हिंदी, मराठी और बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी थीं एक्ट्रेस

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट स्मृति बिस्वास ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कई साल तक फिल्मों में काम किया लेकिन जब उनकी मौत हुई उस वक्त वो किराए के घर पर रह रही थीं ये जानकर फैंस भी शॉक्ड हैं। दरअसल, उन्होंने अपने करियर में गुरु दत्त, किशोर कुमार, देवानंद और राज कपूर जैसे स्टार्स के साथ काम किया था। वहीं, अब फैंस भी एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की और गुरु दत्त, वी शांताराम, मृणाल सेन, बिमल रॉय, बीआर चोपड़ा और राज कपूर जैसे उल्लेखनीय फिल्म निर्माताओं की फिल्मों में अभिनय किया। बिस्वास ने विभिन्न फिल्मों में देव आनंद, किशोर कुमार और बलराज साहनी जैसे अभिनेताओं के साथ सह-अभिनय किया। उन्होंने बंगाली फिल्म ‘संध्या’ (1930) से फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। ‘मॉडल गर्ल’ (1960) उनकी आखिरी हिंदी फिल्म थी। बिस्वास ने 17 फरवरी, 2024 को अपना 100वां जन्मदिन मनाया। सूत्रों ने बताया कि उनके दो बेटे राजीव और सत्यजीत हैं।

Related Posts