Regional

हाथरस में ‘भोले बाबा’ के सत्संग में मची भगदड़ के बाद प्रेमानंद महाराज ने लिया बड़ा फैसला, अब नहीं करेंगे…

न्यूज़ लहर संवाददाता

यूपी :हाथरस में ‘भोले बाबा’ के सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में 124 लोगों की मौत के बाद संत प्रेमानंद महाराज ने बड़ा फैसला लिया है।अब प्रेमानंद ने रोजाना तड़के निकलने वाली पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिये बंद कर दी है। बता दें कि संत के दर्शन करने के लिए पदयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

बता दें कि संत प्रेमानंद महाराज रोजाना रात करीब 2:15 बजे छटीकरा मार्ग स्थित अपने आवास से पदयात्रा करते हुए परिक्रमा मार्ग स्थित अपने आश्रम श्रीहित राधा केली कुंज पहुंचते हैं।यहां उनके प्रवचन और एकांतिक वार्ता का कार्यक्रम होता है। संत के दर्शन करने के लिये उनके आवास से आश्रम तक करीब दो किलोमीटर तक भक्तों की भीड़ जुट जाती है।भीड़ को देखते हुए संत प्रेमानंद ने पदयात्रा पर रोक लगाने का फैसला लिया है।

इस संबंध में श्रीहित राधा केली कुंज की ओर से अपने सोशल मीडिया पेज भजन मार्ग पर अपील डाली गई है। जिसमें कहा गया है कि हाथरस में हुई घटना बहुत ही हृदय विदारक व अत्यंत दुःखद है, जिसमें हम सबकी गहन सवेदनाएं परिजनों के साथ हैं। भविष्य में ऐसी कोई भी घटना ना घटे, ऐसी ठाकुर जी के चरणों में प्रार्थना है।

Related Posts