Sports

जश्न मनाने के लिए टीम इंडिया की जर्सी के रंग का केक, चॉकलेट की ट्रॉफी

न्यूज़ लहर संवाददाता

नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया स्वदेश लौट आई है।
वहीं होटल पहुंचने पर टीम इंडिया का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। ऐसे में एक केक चर्चा में है। आईटीसी मौर्या होटल ने टीम इंडिया की जीत के मौके पर खास केक तैयार किया है।यह केक टीम इंडिया की जर्सी के रंग का है। इस केक की खास बात यह है कि इसे पूरी तरह टीम इंडिया की जीत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।


केक का खास आकर्षण इस पर लगी टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी है, जो देखने में असली लग रही लेकिन यह पूरी तरह चॉकलेट से बनी है।बता दें कि केक पर खिलाड़ियों की खास तस्वीरें भी लगाई गई है।साथ ही इस पर बीसीसीआई का लोगो भी दिखाया गया है। केक पर लिखा है, बिग विनर्स बधाई हो।

आईटीसी मौर्या के एग्जिक्यूटिव शेफ शिवनीत पहोजा का कहना है कि हम उन्हें स्पेशल नाश्ता देंगे, खास तौर पर वो चीजें जो उन्हें पसंद हैं और जिसके बारे में वो लगातार बात करते रहते हैं।जैसे छोले भटूरे। हमने बाजरे से बनी डिशेज भी शामिल की हैं। इसके साथ ही हमने खिलाड़ियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए भी कई डिशेज शामिल की हैं।उन्होंने कहा कि हमने उनके लिए खास तौर पर चॉकलेट भी तैयार की हैं। उनके होटल के कमरों में चॉकलेट से बनी कई ऐसी चीजें होंगी, जो उन्हें पसंद आएंगी। टीम इंडिया का 4 जुलाई का कार्यक्रम गुरुवार सुबह 6 बजे फ्लाइट दिल्ली में लैंड हुई।

Related Posts