लोहरदगा जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल का पहली बारिश में खुला पोल। सदर अस्पताल के ICU रूम में भरा पानी मरीज हुए हल्कान

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : लोहरदगा जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल का पहली बारिश में खुला पोल। सदर अस्पताल का एक बार फिर से लापरवाही सामने आई है जहां सदर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में पहली बारिश में ही जलजमाव हो गया जिससे मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी मरीज के परिजन खुद से वार्ड का पानी साफ करते नजर आए।
मामले की जानकारी के बाद सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो ने आईसीयू वार्ड का निरीक्षण कर लापरवाही को नकारते हुए समाधान करने के लिए आवश्यक निर्देश देते हुए कहा बारिश में अगल बगल की बिल्डिंग से पानी गिरने और नाली जाम होने के कारण जलजमाव हुई है जिसे दूर कर लिया गया है और भविष्य में ऐसा न हो उसके लिए कार्य किए जा रहे हैं। जबकि मरीज हल्कान हो रहे है लेकिन सदर हॉस्पिटल प्रबंधन पूर्व से कोई तैयारी नहीं की रखी थी और न व्यवस्था किया गया था जो लापरवाही का धोत्तक है |