पीसीएस स्कूल के सामने गार्डवाल धंसा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित किरीबुरु में पिछले कुछ दिनों से निरंतर जारी भारी वर्षा की वजह से प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल, किरीबुरु के सामने मुख्य सड़क के किनारे का गार्डवाल धंस गया है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद सिविल विभाग द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर बैरिकेड टेप से घेराबंदी कर दी गई है। सिविल विभाग ने बताया कि घटनास्थल स्कूल गेट के ठीक सामने हुई है। स्कूल की छुट्टी के समय सारे बच्चे इसी तरफ से आना-जाना करते हैं। इस दौरान बच्चे दुर्घटना का शिकार नहीं हों, इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से घेराबंदी कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि किरीबुरु प्रबंधन स्कूल के सामने मुख्य सड़क के दोनों किनारे फुटपाथ व पेबर ब्लॉक लगाकर इस क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण किया था, ताकि बच्चों को स्कूल आने-जाने में कोई परेशानी नहीं हो। बच्चे सुरक्षित पैदल अपने घर जा सके। हालांकि यह गार्डवाल काफी पुराना था।