सेवा निवृत श्रमिक संघ गुवा के दर्जनों सेल गुवा सेवानिवृत कर्मियों जिला उपायुक्त कलदीप चौधरी से मिल प्रतिलिपि सुपुर्द की

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में सेवा निवृत श्रमिक संघ गुवा के दर्जनों सेल गुवा सेवा निवृत कर्मियों ने जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन की अध्क्षता में पश्चिम सिंहभूम जिला उपायुक्त कलदीप चौधरी से कार्यालय में मिल अपनी समस्याओं की एक प्रतिलिपि सुपुर्द की । सेवा निवृत सेल कर्मियों ने मांग की है कि उनके आश्रितों की नियुक्ति सेल गुवा में किया जाय ।साथ ही साथ सेवानिवृत होने के उपरांत उन्हें ग्रेच्युटी की भुगतान नहीं की गई है जबकि ग्रेच्युटी का भुगतान समय पर किया जाना चाहिए ।
सेवा निवृत्ति श्रमिकों ने मांग रखी है कि सेवानिवृत्ति सेल कमी को अस्थाई रूप से सेल गुआ में रहने हेतु सेक्यूरिटी मनी के एवज आवासों दिया जाए तथा उसके लिए निश्चित राशि तय करआवास मुहैया कराया जाए ।इस अवसर पर गुवा के दर्जनों लोगों की अध्यक्षता विश्केशन महापात्रा कर रहे थे।