Politics

विधानसभा चुनाव को ले भाजपा ने बैठक कर बनाई चुनावी रणनीति

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में इस साल के अंत में झारखण्ड में होने विधानसभा चुनाव को ले भाजपा ने बनाई चुनावी रणनीति । चुनाव के लिए सभी दल ने अपनी – अपनी तैयारी चालू कर दी है l हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा का बड़े अंतर से हार और अपना गृह क्षेत्र से इक्कीस हजार वोट से हारने के बाद जगन्नाथपुर विधानसभा में पार्टी दो गुटों में बंटती नजर आ रही है l सूत्रों के अनुसार एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व पूर्व सांसद गीता कोड़ा अपने पुराने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से साथ समीक्षा के नाम पर बैठक कर रहे हैं । तो दूसरी तरफ भाजपा के वरिष्ठ एवं पुराने कार्यकर्ताओं ने भी अपनी गोलबंदी चालू कर दी है l आज भाजपा के वरिष्ठ नेता रविंद्र प्रधान की अध्यक्षता में बैठक किया गया l श्री प्रधान ने कहा की हर बार नेतृत्व के द्वारा पार्टी के पुराने एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं दे कर दूसरे दल से आने वाले व्यक्ति को टिकट देकर चुनाव लड़ाया जाता है l देखा जाए तो वर्ष 2004 से 2019 तक के विधानसभा चुनावी नेतृत्व नए लोगों के द्वारा करा कार्यकर्ता को ठगा गया हैl जिसके कारण कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है l कहा की कोड़ा दम्पति को क्षेत्र के लोगों ने नकार दिया l पार्टी अगर टिकट देती भी है तो मतदाता उलझन में रहेंगे l ऐसा परिस्थिति में पार्टी को पुराने कार्यकर्ताओं पर विश्वास करना चाहिए l सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया की अगर पार्टी इस बार के विधानसभा चुनाव में भी पहले की तरह गलत निर्णय लेती है तो पुराने कार्यकर्ता नये विकल्प पर काम करने को बाध्य होगी उक्त बैठक में सारंडा मण्डल अध्यक्ष कैलाश दास, नोवामुंडी मण्डल महामंत्री बामिया चम्पीया,अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला मंजीत कोड़ा,वरिष्ठ नेता साहू पुरती, मंगल सिंह गिलुआ, रविंद्र प्रधान,सोमा कोड़ा, जीतू गुप्ता, राजकुमार कैवर्त, राजेश सिंकु, राजेश प्रधान, बंटी सरदार, जगन्नाथ गोप, मनोज सिंह, भीम सिंह वोयपाई आदि मौजूद थे l

Related Posts