Crime

अवैध संबंध के कारण हत्या करने के आरोप में 9 गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड :पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा के खेरूआ टोला पलमा का रहने वाला राजाराम सोरेन (24) का शव 10 जून को बोड़ाम के दलमा जंगल से पुलिस ने बरामद की थी। पुलिसिया जांच के बाद मामले का बोड़ाम पुलिस को सफलता हाथ लगी है। मामले में पता चला कि अवैध संबंध के कारण राजाराम की हत्या योजना बनाकर की गई थी। मामले मे पुलिस ने उस महिला समेत कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

शव पगदा-लायलम जंगल के बीच से मिला था

राजाराम रोजाना जमशेदपुर जाकर मजदूरी करता था। 9 जून को भी वह घर से मजदूरी करने की बात कहकर ही निकला हुआ था।इसके बाद वह घर नहीं लौटा। 10 जून को पगदा-लायलम के बीच दलमा जंगल से उसका शव पुलिस ने बरामद की थी।इसके बाद परिजनों ने उसकी पहचान की थी।

महिला के घर था आना-जाना

पुलिसिया जांच में पता चला कि राजाराम का बोड़ाम की एक महिला के घर पर आना-जाना होता था। इसके बाद पुलिस ने उस महिला से पूछताछ की।पूछताछ में ही यह बात सामने आई कि राजाराम की हत्या योजना बनाकर की गई थी। उसकी पीट-पीट कर हत्या करने के बाद शव को जंगल के बीच जाकर फेंक दिया गया था।

चौकीदार के बयान पर हुआ था मामला दर्ज

इस मामले में स्थानीय चौकीदार के बयान पर बोड़ाम थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया था।इसके बाद पुलिस की जांच में सबकुछ साफ हो गया।राजाराम अपने चार भाईयों में सबसे छोटा था।उसकी पत्नी की चार साल पहले ही मौत हो चुकी थी।

Related Posts