Education

डीएवी गुवा में बच्चों को बैच लगाकर व सम्मानित कर, अधिकार से प्रतिष्ठापन किया गया छात्राओं मे हेड गर्ल श्वेता कर्मकार तथा हेड व्याज राबिन महतो को चयन किया गया

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में अध्ययनरत बच्चों को अधिकार व सम्मान देने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें वरीय से कनीय कक्षाओं के बच्चों को बैच लगाकर सम्मानित कर अधिकार से प्रतिष्ठापन किया गया। स्कूल की प्राचार्या उषा राय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सेल गुवा उपमहाप्रबंधक कार्मिक नरेन्द्र कु झा एवं उपमहाप्रबंधक अनील कुमार, वरीय प्रबंधक आलोक यादव एवं सीआई एस एफ उपसमादेष्टा राकेश चन्दन खासतौर से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।गायत्री मंत्र और दीप प्रज्वलन में मंत्रोच्चरण ए शास्त्री और राज वीर सिंह ने किया । कार्यक्रम मे स्वागत गीत वाई एन.त्रिपाठी ने बच्चों के साथ प्रस्तुत की।डीएवी गान अलंकरण समारोह शानदार रहा।

डीएवी पब्लिक स्कूल, गुआ में विधालय प्रबंधन द्वारा हेड गर्ल एवं हेड व्याज के साथ – साथ अन्य विद्यालय सदनों के प्रतिनिधि का चयन किया गया। मुख्य अतिथि सेल गुवा उपमहाप्रबंधक कार्मिक नरेन्द्र कु झा ने कहा कि विद्यालय लीडर मे निर्णय लेने और टीम के सदस्यों को सशक्त बनाने और उन्हें सलाह देने की क्षमता के साथ प्रभावशाली नेतृत्व शैली होनी चाहिए ।सीआई एस एफ उपसमादेष्टा राकेश चन्दन ने कहा कि लीडर का अर्थ है कोई भी वह व्यक्ति, जो लीड कर सके, कमान संभाल सके, राह दिखा सके, प्रेरित कर सके। जो एक बेहतर भविष्य की ओर ले जा सके। कार्यक्रम मे प्राचार्या उषा राय ने कहा कि एक लीडर के नेतृत्व गुणों में दूरदर्शिता, संचार, अनुकूलनशीलता, सहानुभूति, निर्णय लेने की क्षमता और जवाबदेही शामिल होता है । चयन किए गए छात्राओं मे हेड गर्ल श्वेता कर्मकार तथा हेड व्याज राबिन महतो को चयन किया गया ।

डीएवी पब्लिक स्कूल के अन्य स्कूल नियुक्तियाँ में हाउस कैप्टन (अरबिंदो) छात्र कुश कर्माकर, हाउस कैप्टन (विवेकानंद) में जसिका हलदर
हाउस कैप्टन (श्रद्धानंद) में नर्गिस प्रवीण

कप्तान खेल में दक्षिणेश्वरी सांडिल
कैप्टन कला एवं संस्कृति में नर्गिस जहाँन
कप्तान अनुशासन में वी बी मान्याश्री
प्रधान छात्र (दयानंद) छात्रा राखी बेहरा एवं छात्र आशीष बोसा, हाउस प्रधान (अरबिंदो) में छात्र फ्रैंकलीन बाबा एवं छात्रा मे माही कुमारी गुप्ता
सदन प्रधान (विवेकानंद) में छात्र प्रियांशु बेहरा एवं छात्रा मोनिका बोसा जबकि सदन प्रधान (श्रद्धानंद) में छात्र हिमेश तथा छात्रा सृष्टि बोसा रही। हाउस कैप्टन एवं हेड बॉय ने विचार रखे । कार्यक्रम में क्षेत्रीय आदिवासी नृत्य गीत की शानदार प्रस्तुति रोमांचकारी रहा ।पी.के.आचार्या द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया कार्यक्रम के समायोजन मे बीके साहू, पवन कु साहू,अनिला एक्का, पी नाइक, बीसी दास अनन्त कु उपाध्याय,एस के पाण्डेय, अंजन सेन, बाँनी गेन, शाँलनी साहू, मनीषा कुमारी व अन्य का अग्रणी योगदान रहा।

Related Posts