Crime

खलारी में अपराधियों ने की गोलीबारी, एक घायल

न्यूज़ लहर संवाददाता
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची जिला स्थित खलारी के सीसीएल एनके एरिया अंतर्गत पुरनाडीह परियोजना के कांटा घर के निकट शनिवार सुबह अपराधियों ने गोलीबारी की है। घटना सुबह साढ़े आठ बजे की बतायी जा रही है।जिसमें परियोजना में संचालित शांति समिति का कर्मी घायल हुआ है। जिसकी पहचान कौशल यादव (45) के रुप में हुई है।बता दें कौशल यादव को दो गोली एक कंधा और दूसरा पीठ में लगी है।


वहीं घटना के बाद उसे आनन-फानन में डकरा स्थित सीसीएल सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है।इस संबंध में घटनास्थल पर मौजुद लोगों ने बताया कि दो बाइक में पांच युवक मुंह बांधकर आये थे। इन अपराधियों ने दौड़ा दौड़ाकर वहां पर मौजूद लोगों पर गोलीबारी की।अपराधियों ने करीब 8 से 10 गोली चलायी।जिसमें शांति समिति का कर्मी घायल हो गया।

Related Posts