Crime

पोटका में पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी की हत्या

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित पोटका थाना क्षेत्र के सबरनगर गोयल कांटा में एक महिला की पति द्वारा कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। मृतका का नाम कौशल्या (30) है। खाना बनाने को लेकर पति से विवाद हुआ, जिसमें गुस्से में आकर पति ने पत्नी पर हमला कर दिया। कौशल्या के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। मायके पक्ष के लोगों ने आनन-फानन में महिला को खासमहल सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर शाम उसकी मौत हो गई।


शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।कौशल्या के दो बच्चे थे और वह आंगनबाड़ी में खाना बनाने का काम करती थी। पोटका पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Posts