Crime

स्कूल वैन दुर्घटना ग्रस्त,कई बच्चे घायल

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखण्ड :गिरिडीह जिले के जमुआ में सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में लगभग एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं।बच्चों का इलाज जमुआ स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया और वहां से कई बच्चों को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह भेज दिया गया।सभी बच्चे स्थानीय निजी स्कूल के हैं।घटना को लेकर परिजनों व स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की दोपहर में एक स्कूल से बच्चों को लेकर वैन जा रही थी। जबकि विपरीत दिशा से मछली लदा वाहन आ रहा था।मछली लदे पिकअप वाहन और स्कूल वैन में टक्कर हो गई। स्कूली वैन को धक्का मारने के बाद मछली लदा वाहन भी पलट गया। जमुआ के पेटहंडी में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही जमुआ पुलिस पहुंची और दोनों वाहन को जब्त किया।

बताया गया कि एक तरफ जहां मछली लदी वाहन काफी रफ्तार में थी।वहीं स्कूली बच्चों को ले जाने में भी लापरवाही बरती जा रही थी।बच्चों के अभिभावक ने बताया कि एक छोटे से वैन पर दो दर्जन बच्चों को ले जाया का रहा था।हालांकि स्कूल प्रबंधन का कहना है वैन पर एक दर्जन ही बच्चे थे जिसमें छह घायल हैं। इनका कहना है कि वैन को बच्चों के परिजनों ने किराया पर लिया था।

Related Posts