Crime

MP में दर्दनाक सड़क हादसा : कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
मध्यप्रदेश : नर्मदापुरम में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार रॉन्ग साइड से फोरलेन से जा रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा भोपाल नागपुर नेशनल हाइवे फोरलेन का है। बताया जा रहा है कि, ग्राम सनखेड़ा निवासी नंदलाल पटेल, गोपाल दास पटेल और राजेंद्र पटेल एक बाइक पर सवार होकर इटारसी जा रहे थे।

बता दें कि, तीनों रॉन्ग साइड से फोर लाइन सड़क से गुजर रहे थे। इस दौरान कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल के मर्चुरी में रखवाया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। आज शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है और इसके बाद परिवार के सुपुर्द कर दिया जाएगा। बता दे कि, परिवार में खबर मिलने के बाद से ही मातम छाया हुआ है।

Related Posts