Crime

फतेहपुर चौरासी: युवक ने महिला की हत्या कर खुद को मारी गोली, तीन घायल**

P

न्यूज़ लहर संवाददाता

यूपी:फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गोडियनखेड़ा गांव में एक युवक ने कई राउंड फायरिंग कर महिला की हत्या कर दी और तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। गांव में इस घटना से हड़कंप मच गया।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। फायरिंग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएससी में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल और फिर कानपुर रेफर कर दिया गया।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि प्रेम संबंधों को लेकर विवाद हुआ था। जानकारी के अनुसार, गोडियनखेड़ा गांव निवासी अनुराग पाल (22) सोमवार सुबह पुत्तीलाल के घर तमंचा लेकर पहुंचा। वहां विवाद बढ़ने पर अनुराग ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे पुत्तीलाल, उनकी पत्नी फूल कुमारी और दो अन्य घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी गांव के बाहर जाकर खुद को गोली मार ली।

 

पुलिस ने घायलों को फतेहपुर चौरासी सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने फूल कुमारी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत में घायलों को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि अनुराग पाल प्रेम संबंधों के चलते विवाद में था और दुष्कर्म मामले में तीन महीने पहले ही जेल से छूटा था। घटना की सूचना पर कप्तान सिद्धार्थ शंकर मीना और सीओ सफीपुर ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

Related Posts