Crime

दुल्हन को लाने जा रही कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, तीन घायल

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक की मौत हो गई।जबकि तीन लोग घायल हो गए।घयालों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया गया है। बता दें कि दुल्हन को लाने जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए।वहीं कार में सवार दूल्हे के बहनोई जितेंद्र साव की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए।घटना की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस पहुंची और जितेंद्र साव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल अनिल मंडल, घनश्याम मंडल और जागो मंडल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

जिसके बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। घटना सोमवार की रात की बता ई जा रही है। घटना को लेकर मृतक के जीजा गोविंद मंडल ने बताया कि द्वारपहरी निवासी घनश्याम मंडल के छोटे पुत्र की शादी द्वारपहरी में ही सेट हुई है। सोमवार को दुल्हन को लाने के लिए दूल्हे के बहनोई जितेंद्र साव के साथ तीन लोग लड़की के घर जा रहे थे। रास्ते में पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

Related Posts