पत्रकार पर हमला: विश्वजीत ओझा ने पत्रकार से मारपीट कर छीनी नकदी और गहने, जान से मारने की धमकी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला में मंगलवार को पूर्वान्ह 11 बजे, दैनिक भास्कर के पत्रकार वासुदेव करण के साथ बहरागोड़ा निरीक्षण भवन परिसर में मारपीट, चोरी और जान से मारने की धमकी दी गई। इस हमले के पीछे विश्वजीत ओझा उर्फ विशु ओझा का नाम सामने आया है।
पत्रकार वासुदेव करण, राजलाबांध निवासी, ने बताया कि जब वे समाचार संकलन के लिए परिसर में पहुंचे, तो विश्वजीत ओझा ने उन्हें देखकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। ओझा ने कहा, “तुम मेरे गलत कामों को अपने दैनिक भास्कर अखबार में उजागर करते हो। हां, मैं जमीन माफिया हूं, मैं छड़ कटिंग करता हूं, तुम मेरा क्या उखाड़ लोगे।”
इसके बाद विश्वजीत ओझा ने वासुदेव करण से मारपीट की, उनके पॉकिट से 2860 रुपये छीन लिए, गले में पहनी सोने की चेन छीन ली और उनका मोबाइल छीनकर फेंक दिया। इस घटना में वासुदेव के गले में खरोंच भी आई है। ओझा ने जान से मारने की धमकी दी और कहा, “तुमको माफिया से लड़ने का बहुत शौक है, तुम बड़ा पत्रकार बनने की कोशिश मत करो।”
दैनिक जागरण के पत्रकार पार्थ सारथी परीडा, शुभम संदेश समाचार पत्र के पत्रकार हिमांशु करण ने बीच-बचाव कर वासुदेव की जान बचाई। इस घटना के बाद वासुदेव और उनका परिवार काफी डरा हुआ है।
वासुदेव करण ने बहरागोड़ा थाना प्रभारी से विश्वजीत ओझा के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में भी बहरागोड़ा थाना में ओझा पर आपराधिक मामले दर्ज हो चुके ।
इस मामले में प्रेस क्लब जमशेदपुर ने गंभीरता से लेते हुए इस पर निंदा प्रस्ताव पारित किया है।
प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल ने कहा है कि इस पर जल्द ही ठोस कदम लिया जाएगा जब तक अपराधी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाती तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे इस पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
प्रेस क्लब जमशेदपुर में मांग किया है ….
तत्काल गिरफ्तारी: विश्वजीत ओझा की तुरंत गिरफ्तारी हो और उसे न्याय के कटघरे में लाया जाए।
सख्त सजा: इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए ओझा को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
पत्रकार सुरक्षा: पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।