Crime

2 बच्चों समेत मां की हत्या, पति की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली, मचा हड़कंप

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

मध्य प्रदेश : सतना से बड़ी खबर सामने आई है। यहां देर रात घर में घुसकर किसी ने दो बच्चों समेत महिला की हत्या कर दी। वहीं महिला के पति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मामला सतना शहर की सिटी कोतवाली अंतर्गत नजीराबाद का है। जहां धारदार हथियार से संगीता चौधरी और उसके दो बेटों निखिल और ऋषभ चौधरी की हत्या कर दी गई। वहीं पति राकेश चौधरी का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा पाया गया है।

बताया जा रहा है कि, एक दिन पहले ही नजीराबाद में हरदौल बाबा मंदिर के पास कैदी प्रजापति के घर पर परिवार ने कमरा किराए पर लिया था। और कल ही यह परिवार नजीराबाद में रहने के लिए आया था। वहीं आज सुबह कमरे में महिला और उसके बेटों की खून से लथपथ लाशें मिलीं। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Posts