Crime

घाटशिला थाना क्षेत्र में चोरी: 1.40 लाख नकद और 1 लाख के गहने चोरी**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित घाटशिला थाना क्षेत्र के चेंगजोडा गांव में मंगलवार की देर रात चोरी की घटना सामने आई है। मनोज गोराई के घर में चोरों ने पीछे का दरवाजा खोलकर घर में प्रवेश किया और घर में रखे नकद 1.40 लाख रुपये और करीब 1 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने चुरा लिए।

 

मनोज गोराई ने बताया कि रात करीब 11 बजे भोजन करने के बाद परिवार के सभी सदस्य सोने चले गए थे। चोर ने मौका पाकर पीछे का दरवाजा खोलकर घर में प्रवेश किया और अलमीरा की चाबी से अलमीरा खोलकर नगद और गहने चोरी कर फरार हो गया। चोरी गए गहनों में सोने की चेन, झुमका, और चांदी का बाला एवं चेन शामिल हैं।

घटना का पता तब चला जब मनोज गोराई का बेटा, जो भाड़े में गाड़ी लेकर गया था, सुबह करीब 3 बजे घर लौटा। उसने दरवाजा खुला देखा और तुरंत घटना का अंदाजा लगा लिया। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।

घटना की जानकारी घाटशिला थाना को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में जुट गई है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।

Related Posts