Regional

डीएवी गुवा में पर्यावरण दिवस, लगाया गया पौधा

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में अध्ययनरत बच्चों एवं स्कूल की प्राचार्या उषा राय की अध्यक्षता मे पर्यावरण दिवस मनाया गया ।जिसमें स्कूल परिसर को सदैव हरा भरा एवं सुंदर बनाए रखने का प्रण स्कूली बच्चों ने लिया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सेल गुवा उपमहाप्रबंधक कार्मिक नरेन्द्र कु झा,उपमहाप्रबंधक अनील कुमार, वरीय प्रबंधक आलोक यादव एवं सीआई एस एफ उपसमादेष्टा राकेश चन्दन खासतौर से विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया ।स्कूल के वरीय भौतिक विज्ञान शिक्षक जय मंगल साव एवं अनंत कुमार उपाध्याय खासतौर कार्यक्रम की अगवाई कर रहे थे ।इस अवसर पर बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी पौधारोपण कर पर्यावरणकी सुंदरताको बनाए रखने हेतु निर्णय लिया । कार्यक्रम के समायोजन मे पी.के.आचार्या,बीके साहू, पवन कु साहू,अनिला एक्का, पी नाइक, बीसी दास अनन्त कु उपाध्याय,एस के पाण्डेय, अंजन सेन, बाँनी गेन, शाँलनी साहू, मनीषा कुमारी व अन्य का अग्रणी योगदान रहा।

Related Posts