Crime

कलीडीह में महिला की संदेहास्पद मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:कोडरमा के सतगावां थाना क्षेत्र के कलीडीह में एक महिला का संदेहास्पद मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृतक महिला की पहचान 35 वर्षीया बविता देवी पति जितेंद्र साव कलीडीह निवासीबीके रूप में हुई है। ग्रामीणों अनुसार स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना सतगावां पुलिस को दी गई जहां थाने से एसआई रौशन पासवान,कार्तिक सिंह मुंडा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा भेज दिया है। इस संदर्भ में मृतक के नाबलिग पुत्री संगीता कुमारी ने बताया कि सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था घर में किसी प्रकार की कलह नहीं थी हमारी मां सुबह उठकर खाना बनाई एवं खाने के बाद सुबह समय करीब 9 बजे छत पर हर दिन की तरह आराम करने चली गई। जहां कुछ देर के बाद जाकर देखा तो दरवाजा बंद था। किसी प्रकार दरवाजा खोल कर देखा तब मेरी मां फांसी लगा ली।

रौशन पासवान ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला संदेहास्पद बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। संदेह है कि हत्या कर साक्ष्य को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है। मृतका के पति जितेन्द्र साव घर छोड़कर फरार हैं वहीं नाबालिग बच्चे ही घर पर थे। पुलिस मामले को लेकर हर पहलु पर जांच कर रही है। मृतक महिला अपने पीछे तीन पुत्री व दो पुत्र छोड़ गयी है।

Related Posts