Crime

रांची: बच्चे जैसा दिखने वाला शातिर ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची पुलिस ने एक ऐसे ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया है जिसे देखकर शायद ही कोई कहे कि वह नाबालिग नहीं है। सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के हरमू वाल्मीकि नगर में छापेमारी कर सित्ती राम नामक युवक को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार तस्कर का चेहरा और कद काठी पूरी तरह से एक बच्चे जैसा है, लेकिन वह बालिग और बेहद शातिर है।

पुलिस ने सित्ती राम के पास से 11 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि हरमू इलाके में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी कर एक तस्कर को पकड़ा।

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि रांची के एक तस्कर से वह ब्राउन शुगर खरीदकर लाता है और उसे ऊंची कीमत में घूम-घूमकर बाजार में बेचता है। पुलिस अब उस तस्कर की तलाश में जुट गई है जिससे सित्ती राम ब्राउन शुगर खरीदता था।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आश्चर्य और चिंता का माहौल है कि कैसे एक बच्चा दिखने वाला युवक इस तरह के गोरखधंधे में शामिल हो सकता है। पुलिस ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है और आगे की जांच जारी है।

Related Posts