गुवा के अयोध्या प्रसाद का आकस्मिक निधन, लोग मर्माहत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा क्षेत्र के चर्चित समाजसेवी एवं व्यवसायी सह कार्यकारिणी सदस्य झारखण्ड़ मुक्ति मोर्चा गुवा के
अयोध्या प्रसाद का आकस्मिक निधन किडनी फ्लयोर के कारण हो गई। वे विगत दो माह से निरंतर बीमार चल रहे थे। गुवा से उन्हें बेहतर चिकित्सा हेतु
राउरकेला भेजा गया था लेकिन अस्वाभाविक रूप से स्वास्थ्य मे गिरावट आने के कारण उनका निधन हो गया । गुवा क्षेत्र के दर्जनों लोगों मो तबारक, कपिलेश्वर दोंगों व अन्य कई ने गहरी संवेदना व्यक्त की है तथा बताया कि उनकी कमी सदैव गुवा में महसूस की जाएगी ।मधुर एवं मिलनसार स्वभाव के कारण वे सदैव जरूरतमंद लोगों को मदद किया करते थे ।
60 वर्षीय, अच्छे राजनीतिक एवं अनुभवी होने के कारण बिहार राज्य सरकार के कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के साथ उनकी गहरी मित्रता थी ।पश्चिम सिंहभूम के सांसद कृष्णा मार्डी, सांसद गीता कोड़ा एवं झारखण्ड राज्य मुख्य मंत्री मधु कोड़ा के वे चहेते थे। राजनीति से जुड़े हुए लोगों को वे सदैव मदद करते थे एवं उनके कार्यों में सहयोग करने हेतु बढ़ चढ़कर जवाब देही निभाते थे ।