Regional

गुआ में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र की पूजा पूरे श्रद्धा एवं धूमधाम से सातंवे दिन संपन्न, महाभोग प्रसाद का वितरण, सीआईएसएफ यूनिट गुवा द्वारा की गई भगवान जगन्नाथ मे भगवान विष्णु के सभी अवतारों के गुण विद्यमान है – डा० स्मिता भास्कर

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित विवेक नगर स्थित मंदिर परिसर मौसी बाड़ी में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र के सातंवे दिन का पूजा पूरे श्रद्धा एवं धूमधाम से शनिवार को की गई ।सेल गुआ मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर एवं महिला समिति अध्यक्षा डा० स्मिता भास्कर की अध्यक्षता में पूजोत्सव आयोजित की गई।सीआईएसएफ यूनिट टीम के सौजन्य सहयोग के साथ मंदिर कमेटी के प्रयास से 500 से ज्यादा लोगों ने महाभोग प्रसाद किया। कार्यक्रम की
अगुआई कर उपसमदेष्टा राकेश चन्दन एवं संरक्षिका महिला समिति अध्यक्षा सुषमा चन्दन ने पूरे बढ़ चढ़ कर पूरे श्रद्धा एवं स्नेह से लोगों को भगवान जगन्नाथ का स्वादिष्ट भोग प्रसाद ग्रहण कराया ।
सेल के पदाधिकारियों की हुजूम की उपस्थिति बनी रही। आगंतुक सभी श्रद्धालुओं को पूरी श्रद्धा एवं सम्मान के साथ महाप्रसाद प्रदान किया गया । इस अवसर पर सेल के दर्जनों पदाधिकारी ने प्रसाद ग्रहण किया।


महिला समिति सदस्याओं के साथ अध्यक्षता कर अध्यक्षा डा स्मिता भास्कर ने कहा कि भगवान जगन्नाथ को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। वास्तव में भगवान जगन्नाथ मे भगवान विष्णु के सभी अवतारों के गुण विद्यमान हैं। भगवान जगन्नाथ की पूजा अलग-अलग अवसरों पर अलग-अलग रूपों में की जाती है। भगवान जगन्नाथ को अक्सर भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान श्री कृष्ण के साथ पहचाना जाता है।
सीआईएसएफ महिला समिति संरक्षिका की अध्यक्षा सुषमा चन्दन ते कहा कि प्रत्येक जगन्नाथ मंदिर में श्री कृष्ण ही भगवान जगन्नाथ के रूप में विराजमान हैं। यहां उनके साथ उनके ज्येष्ठ भ्राता बलराम और बहन सुभद्रा भी हैं ।

मौंके पर सेल गुआ मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर जनकल्याण की कामना करते देखे गए ।सम्पूर्ण कार्येक्रम के आयोजन में पूजा समिति के साथ सेल सहायक महाप्रबंधक दलय दयानिधि व अन्य का सराहनीय भूमिका रही ।मौके पर पुजारी जितेंद्र पांडा ने बताया कि संध्या में भी प्रभु जगन्नाथ की महिमा का गुणगान भजन एवं कीर्तन के माध्यम से नियमित किया जा रहा है ।

Related Posts