Crime

जमशेदपुर:पूर्व मंत्री के होटल में चल रहा था देह-व्यापार का धंधा,4 युवती सहित 7 धराया….

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखण्ड : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर शहर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत निर्मलनगर के पास पूर्व मंत्री दुलाल भुइया के अतिथि भवन (कात्यायनी) में देह व्यापार की सूचना पर एसडीओ पारूल सिंह ने शुक्रवार की देर रात छापेमारी की तीन कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में स्थानीय 3 युवक व 4 युवती को पकड़ा गया।पकड़ाए सभी युवक व युवती के परिजनों को सीतारामडेरा थाना बुलाया गया है।

एसडीओ पारूल सिंह ने बताया कि होटल की आड़ में वहां अनैतिक काम हो रहा था स्थानीय युवा ही कमरे बुक कराकर रुके हुए

थे।सूचना पर डीएसपी भोला प्रसाद के नेतृत्व पुलिस टीम गठित कर शुक्रवार देर रात को छापेमारी की गई।

सभी कमरों से शराब बरामद की गई।दो कमरों से गांजा और एक कमरे से हुक्का भी बरामद किया गया।

तत्काल होटल को सील कर दिया गया है।सूत्रों के मुताबिक, वह होटल पूर्व मंत्री दुलाल भुइया और उनके परिवार का है।इसको वे भाड़े में चला रहे थे।हालांकि, खुद दुलाल भुइया ने कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया है।

Related Posts