शिक्षिको कों जल्द से जल्द दुबारा कार्य पर लौटाना चाहिए – -हरिचरण साण्डिल कुलपति महोदय से जल्द से जल्द उक्त कमिटी के निर्णय को अवैध करार दे शिक्षिको कों जल्द से जल्द दुबारा कार्य पर लौटाना चाहिए
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पश्चिम सिंहभूम जिले के द्वारा शिक्षकों की मूल समस्या के सम्बन्ध में कोल्हान विश्व विद्यालय के कुलपति को ज्ञापन दिया गया है।जिसमें 39 आवश्यकता आधारित शिक्षकों को कोल्हान वि.वि.प्रशासन द्वारा गलत तरीके से कक्षा लेने से रोका गया है।
भारतीय जनता पार्टी एसटी मोर्चा पश्चिम सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष हरिचरण साण्डिल ने मसले को गंभीरता से ले राज्य सरकार से शिक्षको की समस्या के निरकारण की अपील की है। सुपुर्द पत्र में सूचित किया गया है कि कोल्हान विश्वविद्यालय के आवश्यकता आधारित शिक्षिकों कि डिग्री कि जाँच हेतु विवि प्रशासन द्वारा हाल में हीं डॉ. बी.एन.प्रसाद के नेतृत्व में एक जाँच समिति गठित कि गई थीं । जाँच समिति के रिपोर्ट कों आधार बनाकर सभी 39 शिक्षकों कों पठन -पाठन से रोक दिया गया हैं। विदित हों कि इन शिक्षकों कि नियुक्ति पूरी प्रक्रिया के तहत कि गई थीं और कई वर्षो से सभी शिक्षक कोल्हान विवि में अपनी सेवा देते आए हैं।
डॉ. बी. एन. प्रसाद कोल्हान विश्व विद्यालय के सबसे विवादित शिक्षक रहा हैं पूर्व में इसके ऊपर विश्वविद्यालय के अंतर्गत घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य रहते हुए महिला शिक्षिका के गलत व्यवहार के कारण कोल्हान विवि ने जाँच के बाद इनको दोषी पाते हुए इसका स्थानांतरण कर दिया था इतना हीं नहीं इससे पूर्व वि.वि के पूर्व कुलपति के खिलाफ अमर्यादित भाषा के प्रयोग करने के कारण भी इनका कई बार स्थानांतरण हों चुका हैं।
अतः अखिल भारतीय विधार्थी परिषद आपसे माँग करती हैं कि इस तरह के दाग़दार शिक्षक जिनपर खुद कई तरह के आरोप लग चुके हों,उनके नेतृत्व में कमिटी बनाया जाना हीं प्रथम दृष्टि से गलत प्रतीत हो रहा हैं। ऐसे विवादित शिक्षक के रिपोर्ट के भरोसे पर विश्वविद्यालय ने इतना बड़ा फैसला कैसे लें लिया यह सोंच से परे एवं किसी विकृत मानसिकता या किसी बदले कि भावना से प्रतीत होता हैं। अतः कुलपति महोदय से जल्द से जल्द उक्त कमिटी के निर्णय को अवैध करार देते हुए इन शिक्षिको कों जल्द से जल्द दुबारा कार्य पर लौटाने की मांग की गई है।जिससे कि विश्वविद्यालय का पठन पाठन सुचारु रूप से चल सकें। अगर विश्व विद्यालय प्रशासन हमारी मांगो पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेती हैं तो अखिल भारतीय विधार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने कों बाध्य होंगी। उक्त माँग कोल्हान विभाग संगठन मंत्री दुर्गा बोदरा एवं कोल्हान विश्वविद्यालय संयोजक गुलशन बिरुव अजय कालुंडिय द्वारा खास तौर से की गई है।भारतीय जनता पार्टी एसटी मोर्चा पश्चिम सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष हरिचरण साण्डिल ने मसले को गंभीरता से ले राज्य सरकार से शिक्षको की समस्या के निरकारण की अपील की है।