Regional

आनंद मार्ग ने रोटरी फेमिना एवं गदरा राजकीय मध्य विद्यालय को दिए 100 फलदार पौधे

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग सहयोग से आनंद मार्ग ने आयुष्मान एवं(डी.बी.सी.एस )राष्ट्रीय अंधत्व निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम से 2 मोतियाबिंद रोगियो का पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से मोतियाबिंद ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया।

रोगियों को दवा एवं चश्मा देकर घर पहुंचा दिया गया ।


गदरा आनंद मार्ग जागृति में 2 मोतियाबिंद के रोगी चिन्हित हुए , जिनके मोतियाबिंद का ऑपरेशन करना बहुत ही आवश्यक था मोतियाबिंद मेच्योर्ड हो चुका था।जिनका ऑपरेशन 14 जुलाई को पूर्णिमा नेत्रालय में किया गया। 100 फलदार पौधे का वितरण भी किया गया। रोटरी फेमिना ,राजकीय मध्य विद्यालय गदरा के प्रांगण में रोपण के लिए एवं ग्रामीणों के बीच फलदार पौधों का वितरण किया गया

18 जुलाई बृहस्पतिवार को गदरा आनंद मार्ग जागृति शिव मंदिर के पास निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर आयोजन किया गया है।

Related Posts